by सार्थक दुनिया, बालकोनगर, कोरबा
बालकोनगर | भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) परिवार ने आदिशिल्पी श्री विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से आयोजित की। संयंत्र की विभिन्न इकाइयों और कार्यालयों में श्री विश्वकर्मा की स्थापना आकर्षक पंडालों में की गई। बालको के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कर्मचारियों और ठेका कामगारों ने भगवान विश्वकर्मा की आराधना कर बालको की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। आदिशिल्पी के जयघोष से बालको संयंत्र परिसर गूंज उठा। धार्मिक अनुष्ठानों के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया।