बांकी मोंगरा को तहसील बनाने और शासकीय महाविद्यालय खोलने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंडल भाजपा अध्यक्ष द्वारा पार्टी के बड़े नेताओं की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन

Must Read

By, अरूण सांडे, संवाददाता, सार्थक दुनिया


कोरबा | बांकी मोंगरा को तहसील बनाने, शासकीय महाविद्यालय खोलने एवं 50 बिस्तरों का शासकीय अस्पताल का निर्माण करने सहित क्षेत्र की मुख्य समस्याओं सड़क, बिजली, सफाई की मांग के अलावा बांकी मोंगरा के विकास के लिए नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा विशेष क्षेत्र का दर्जा प्रदान कर आवश्यक बजट आवंटित करने की मांग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य जोगेश लाम्बा एवं अशोक चावलानी की उपस्थिति में बांकी मोंगरा के मंडल भाजपा अध्यक्ष भागवत विश्वकर्मा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में श्री विश्वकर्मा ने लिखा है कि पूर्व में बांकी मोंगरा को उप तहसील का दर्जा देकर विभागीय कार्य जरूर प्रारंभ कराया गया किन्तु अचानक ही उसे बंद कर दिए जाने से क्षेत्र के निवासियों और ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए अनेक मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी लिखा है कि क्षेत्र के विद्यार्थियों को आवागमन की सुविधा नहीं होने के कारण रोजाना व्यवहारिक परेशानियों से जुझना पड़ता है। इस
क्षेत्र में ईलाज का समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां के लोगों को अपने इलाज़ के लिए कोरबा, बिलासपुर या कहीं अन्यत्र जाना पड़ता है। इन सारी समस्याओं के निराकरण हेतु बांकी मोंगरा क्षेत्र में तहसील, महाविद्यालय और 50 बिस्तरों का सुसज्जित और सुविधा पूर्ण शासकीय चिकित्सालय का बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है।
श्री विश्वकर्मा ने अपने मांग पत्र में राज्य सरकार की घोषणा के अनुरुप बिजली बिल को हाफ किये जाने का भी उल्लेख किया है। मांग पत्र में बांकी मोंगरा क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती बंद किये जाने सहित अनाप-शनाप आ रहे बिजली बिल में सुधार करने के अलावा क्षेत्र में विद्युत जोन की स्थापना करने की भी मांग की है।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने अपने ज्ञापन में यह भी लिखा है कि कोयला प्रक्षेत्र होने के कारण बांकी मोंगरा में सड़क की स्थिति भी काफ़ी दयनीय है जिसे सुधारा जाना अत्यंत आवश्यक है। सड़क की जीर्ण-शीर्ण हालत होने के कारण लोगों को आने-जाने में हो रही तमाम तरह की परेशानी के साथ दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है।

श्री विश्वकर्मा ने आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा से मांग करते हुए कहा है कि बांकी मोंगरा क्षेत्र को पूर्ण रुप से विकसित करने के लिए विशेष
क्षेत्र का दर्जा देकर अलग से बजट आबंटित किया जाए ताकि इस क्षेत्र के सभी वार्ड का सही तरीके से विकास संभव हो सके।

उन्होंने ज्ञापन पत्र में आगाह करते हुए यह भी लिखा है कि यदि 20 दिवस के भीतर किए गए उपरोक्त मांगों पर उचित पहल नहीं किया गया तो आगामी 15 सितंबर को बांकी मोंगरा चौक पर 1 दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी एस.ई.सी.एल. प्रबंधन के साथ शासन-प्रशासन की भी होगी।

 

Latest News

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर   राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से...

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर   राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में...

More Articles Like This