कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज़) अक्टूबर 31, 2022
प्रदेश सरकार ने बड़े पैमाने पर भारतीय वन सेवा के अफसरों का तबादला कर दिया है। इनमे डीएफओ से लेकर सीसीएफ स्तर के अफसर शामिल हैं।
वन्य एवं जलवायु विभाग की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार इस तबादला सूची में 31 वन्य अफसरों के नाम शामिल हैं, जिसमें कोरबा वनमंडल की वनमंडलाधिकारी प्रियंका पांडेय भी शामिल हैं। इनको अरण्य भवन में संलग्न कर दिया गया है। जारी इस सूची के अनुसार 2015 बैच के आईएफएस अरविन्द पी एम कोरबा के नये डीएफओ होंगे। इसी तरह डीएफओ शमां फारूकी को मुंगेली वनमंडल का दायित्व सौंपा गया है।