पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. (फाइल फोटो)
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. सोमवार शाम रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद उन्हें दिल्ली स्थित AIIMS में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
नई दिल्ली | पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. सोमवार शाम रिपोर्ट्स में पुष्टि होने के बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली स्थित AIIMS के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं उनके संपर्क में आए सभी लोगों से क्वारंटीन होने और जल्द से जल्द टेस्ट कराने की अपील की गई है.
लगवा चुके हैं कोरोना का टीका
बताते चलें कि मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने एकसाथ 4 मार्च को AIIMS में जाकर कोरोना का पहला टीका लगवाया था. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि वह आसानी से कोरोना को मात दे पाएंगे और जल्द ही स्वस्थ्य होकर अपने घर वापस लौटेंगे. जानकारी के मुताबिक, 88 साल के मनमोहन सिंह को दिल से जुड़ी बीमारियां हैं. ऐसे में किसी भी इमरजेंसी में बेहतर ट्रिटमेंट के लिए डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अगले कुछ दिनों के लिए AIIMS में भर्ती कराया गया है.