कोरबा (सार्थक दुनिया न्यूज़) | ‘पुलिस स्थापना बोर्ड’ के निर्णयानुसार प्रशासनिक दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ स्तर पर पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को नीचे दर्शाई गई इकाई में स्थाई तौर पर आगामी आदेश पर्यंत स्थानांतरित कर पदस्थ किया गया है। इस आदेश से कोरबा जिले में वर्षों से पदस्थ रहे पुलिसकर्मी भी प्रभावित हुए हैं। देखें सूची:
हरिश्चन्द्र तांडेकर – इंस्पेक्टर – कोरबा को बिलासपुर, रामेंद्र कुमार सिंह- इंस्पेक्टर कोरबा को राजनांदगांव, राजेश कुमार पटेल- इंस्पेक्टर कोरबा को जांजगीर चांपा, लीलाधर प्रसाद राठौर- इंस्पेक्टर कोरबा को बस्तर, लखनलाल पटेल- इंस्पेक्टर कोरबा को रायपुर, पौरूष कुमार पुर्रे – इंस्पेक्टर कोरबा को बिलासपुर, विजय कुमार चेलक- इंस्पेक्टर कोरबा को बस्तर, राकेश मिश्रा- इंस्पेक्टर कोरबा को गरियाबंद, गायत्री शर्मा साहू- इंस्पेक्टर कोरबा को बालोद, भावना खंडारे- इंस्पेक्टर कोरबा को बेमेतरा और बाबूलाल दिवाकर- सउनि कोरबा को मुंगेली, रहसलाल डहरिया- उप निरीक्षक कोरबा को गौरेला पेंड्रा मरवाही, अवधेश यादव- प्रधान आरक्षक कोरबा को जांजगीर चांपा और तस्लीम आरिफ़ खान- आरक्षक को कोरबा से मुंगेली स्थानांतरित किया गया है।
इसी तरह, अश्वनी कुमार राठौर- इंस्पेक्टर रायपुर को कोरबा, तेजकुमार यादव- इंस्पेक्टर जांजगीर चांपा को कोरबा और चमनलाल सिंहा- इंस्पेक्टर रायगढ़ को कोरबा, बिसेन्त टोप्पो- आरक्षक को रायपुर से कोरबा स्थानांतरित करते हुए पदस्थ किया गया है।