पहले ही दिन 500 से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया एनकेएच मेडजोन एप, 260 लोगों ने लाभ भी लिया…; 10 मार्च तक ऐप डॉउनलोड करने पर 15 प्रतिशत की मिल रही छूट

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, कोरबा | 07 मार्च 2022

कोरबा | स्वास्थ संबंधी अहम जरूरतों को पूरा करने के लिए एनकेएच परिवार ने एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया है। 6 मार्च रविवार को एनकेएच मेडजोन ऐप की लांचिग के साथ ही इस ऐप को 500 से अधिक लोगों ने अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया और 260 लोगों ने पहले ही दिन स्वास्थ्य संबंधी लाभ भी उठाया। एनकेएच ने ऐप को लांच करने के साथ ही यह ऑफर भी लाया है कि इसे 10 मार्च तक डाउनलोड करने पर 15% की छूट प्रदान की जाएगी। इस मेडजोन ऐप को 6 से 10 मार्च के मध्य डाउनलोड कर दवा व टेस्ट पर 15 प्रतिशत की छूट एक साल तक के लिए प्रदान की जाएगी। 15 प्रतिशत की यह छूट दवाईयों के अलावा पैथोलॉजी टेस्ट, सोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एक्स-रे, इको जांच आदि पर प्राप्त होगी।इसी तरह मेडजोन मेडिकल स्टोर्स से लोग फ्री होम डिलीवरी का लाभ उठाकर पैसे व समय दोनों की बचत कर रहे हैं।

मेडजोन मेडिकल स्टोर की सेवा का लाभ और कोई भी परेशानी होने से टोल फ्री नंबर 18003096570 पर 24×7 संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल नंबर 7224809999 / 7223809999 पर संपर्क कर दवा संबंधी हर जरूरत की जानकारी ले सकते हैं।

मेडिकल स्टोर में भरोसेमंद ब्रांड व सर्वोत्तम क्वालिटी की दवाइयां उपलब्ध हैं। सुपर स्पेशलिटी इलाज की सुविधा प्रदान कर रहे एनकेएच ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. एस चंदानी एवं डॉ. वंदना चंदानी, डायरेक्टर एडीसी ने जिलेवासियों से इस मेडजोन एप को डाउनलोड करने की अपील की है।

एनकेएच मेडजोन को कैसे करें फोन पर डाउनलोड
सबसे पहले एनकेएच मेडजोन को अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर( iOS) लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं । Android app link https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nkhMedzone
iOS app link https://apps.apple.com/us/app/nkh-medzone/id1601797291 या फिर वेबसाइट (www.nkhmedzone.com.) का भी उपयोग कर सकते है। यदि किसी को मोबाइल में ऐप डाउनलोड करने में परेशानी होती है तो वह दिए गए टोल-फ्री व फोन नंबर पर संपर्क कर डाउन लोड कर सकते हैं।

 

Latest News

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर   राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से...

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर   राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में...

More Articles Like This