पत्रकार अरूण साण्डे को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के कोरबा जिलाध्यक्ष की सौंपी गई जिम्मेदारी, वरिष्ठ पत्रकार हरिराम चौरसिया बने संरक्षक

Must Read

बड़ी ख़बर | सार्थक दुनिया न्यूज़, बिलासपुर | 15, मार्च 2023 10:45 PM IST

बिलासपुर  | प्रखर मीडिया के सीईओ अरूण साण्डे को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के कोरबा जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई हैवहीं जिले के वरिष्ठ पत्रकार और प्रखर मीडिया के प्रधान संपादक हरिराम चौरसिया को संरक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है

आपको बता दें कि मंगलवार को बिलासपुर में आयोजित अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के होली मिलन समारोह के अवसर पर दोनों पदों पर नियुक्ति की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव महफूज खान एवं राकेश सिंह परिहार की उपस्थिति में की गई । अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का गठन देश भर के पत्रकारोंं को संगठित करने एवं  पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवा कर उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है। इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष गुजरात के जिग्नेश कलावाडिया जी है जो अपने संगठन के साथ मूल उद्देश्य की पूर्ति के लिए सतत प्रयासरत हैं ।

इस अवसर पर कोरबा जिले के नवनियुक्त संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार हरिराम चौरसिया ने कहा कि मुझे पूर्ण आशा एवं विश्वास है कि एबीपीएसएस में शामिल जिले के पत्रकार विषम परिस्थितियों में भी पत्रकारिता के दायित्व का निर्वहन कर पत्रकार  साथियों और संगठन के हित में निष्ठापूर्वक कार्य करेंगे। आशा है कि इससे संगठन को एक नयी शक्ति और ऊर्जा मिलेगी।

उधर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अरुण सांडे ने कहा कि मैं अपने पत्रकार साथियों के ऊपर होने वाले किसी भी प्रकार से अत्याचार या अन्याय के खिलाफ आवाज़ बुलंद करूंगा और कानून का पालन करते हुए न्याय के लिए आगे बढ़ूंगा और हर हाल में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के सम्मान को बनाए रखूंगा। 

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की प्रदेश कोर कमेटी द्वारा कोरबा जिले के दोनों ही महत्वपूर्ण पदों पर की गई नियुक्ति को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं स्वराज टुडे न्यूज के संपादक दीपक साहू ने हर्ष व्यक्त करते हुए संरक्षक हरिराम चौरसिया एवं जिलाध्यक्ष अरुण सांडे को शुभकामनाएं दी है ।

संगठन से जुड़े जिले के समस्त पत्रकार साथी अजय राय, विजय मेश्राम, अजय अग्रवाल, अजय तिवारी, अरविंद शर्मा, पुष्पेंद्र श्रीवास, बृज किशोर गुप्ता, कमलेश तिवारी, खुशी श्रीवास्तव, तीज कुंवर बघेल, किशोर महंत, कृष्णा महिलाने, मनोज दिनकर, मिथिलेश कुमार, प्रियेश देवांगन, मृत्युंजय जायसवाल, राकेश राजपूत, साकेत वर्मा, सुरीत, विक्की निर्मलकर योगेश पांडे और प्रकाश साहू ने भी दोनों पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित की है ।

 

Latest News

बिलासा महोत्सव में लोक संस्कृति कला साहित्य का दिखा उल्लास, सुरेश सिंह बैस को मिला “बिलासा साहित्य सम्मान”

बिलासपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज)। बिलासा महोत्सव का 35वां रंगारंग समापन रविवार को लोक साहित्य, लोकगीत, लोकसंगीत और लोक संस्कृति...

बिलासा महोत्सव में लोक संस्कृति कला साहित्य का दिखा उल्लास, सुरेश...

बिलासपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज)। बिलासा महोत्सव का 35वां रंगारंग समापन रविवार को लोक साहित्य, लोकगीत, लोकसंगीत और लोक संस्कृति का अनूठा संगम बिलासा नगरी...

More Articles Like This