नोएडा: जेल की हवा के बाद ‘गालीबाज’ महिला का छिनेगा घर, सोसाइटी से बाहर करने की हो रही तैयारी

Must Read

By Kapil Tiwari, Sun, 21 August 2022

नोएडा | नोएडा की गालीबाज महिला के खिलाफ अब कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है। पहले तो नोएडा पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और अब ऐसी जानकारी है कि वो महिला जिस सोसाइटी में रह रही थी, उसे अब वहां से बाहर निकालने की तैयारी चल रही है। आपको बता दें कि आरोपी महिला की पहचान भाव्या राय के रूप में हुई है, जो सेक्टर 128 की जेपी विश टाउन सोसाइटी में रह रही थी।
 महिला ने गार्ड के साथ किया अभद्र व्यवहार
भाव्या राय ने अपनी सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। गार्ड की शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद हाउसिंग सोसाइटी के अधिकारियों ने उस महिला को सोसाइटी से बाहर करने की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया है।

   महिला को सोसाइटी से किया जाएगा बाहर सोसाइटी के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है कि उस महिला ने जिस गार्ड को पीटा और गालियां दी हैं, उसने वीडियो हमें सौंप दिया है और अब हम उस पर उचित कार्रवाई कर रहे हैं। सोसाइटी की कोषाध्यक्ष अंशु गुप्ता का कहना है कि भाव्या राय के खिलाफ हम एक्शन की तैयारी कर रहे हैं, उनसे उनका फ्लैट खाली कराया जाएगा और इसमें फ्लैट का मालिक भी हमारा सहयोग कर रहा है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड से गेट खोलने में हुई देरी की वजह से भाव्या राय को गुस्सा आ गया था, जिसके बाद तो भाव्या को ऐसा गुस्सा चढ़ा कि उसने गार्ड के साथ मारपीट की और उसे गालियां भी दी। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद यह भी लग रहा है कि महिला भयानक नशे में थी। नशे में होने के कारण महिला का खुद पर कंट्रोल नहीं रहा और उसने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट और गाली-गलौच शुरू कर दी।

 

Latest News

छत्तीसगढ़ में 5 आईपीएस अफसरों का तबादला: अरविंद कुजूर अब हेडक्वार्टर में डीआईजी, आईपीएस उदय किरण को भेजा गया दंतेवाड़ा…; संभालेंगे सेनानी 9वीं वाहिनी...

सार्थक दुनिया न्यूज, रायपुर छत्तीसगढ़ के गृह विभाग ने 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। आदेश के...

More Articles Like This