नहीं रहे राजधानी के मशहूर बनारसी पान दुकान के संचालक भोलेनाथ चौरसिया, सीएम भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि

Must Read

रायपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | राजधानी के मशहूर बनारसी पान दुकान के संचालक भोलेनाथ चौरसिया का आज सुबह निधन हो गया। कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने 60 वर्ष की उम्र में अंतिम सांसें ली।

सीएम भूपेश बघेल ने उनको श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्विटर पर शोक सन्देश लिखते हुए कहा कि पहले मुझे भी पान खाने का शौक था लेकिन ‘बनारसी’ तक जाना मेरे कुछ पत्रकार मित्रों की वजह से अधिक हुआ। और हर बार का अनुभव शानदार ही था। पान खाने और खिलाने की भारतीय परंपरा को भोलेनाथ चौरसिया‌ जी ने रायपुर में बखूबी स्थापित किया और हमें सलीका सिखाया। उनको विनम्र श्रद्धांजलि।


बता दें कि दुबे कालोनी, मोवा निवासी भोलेनाथ चौरसिया लोगों के बीच भोले भैय्या के नाम से प्रसिद्ध थे। उनके पान की दुकान पर राजनीति से जुड़े लोगों के साथ-साथ आम लोग भी पहुंचते थे। इसके साथ ही पान के शौकीन उनके मृदु स्वभाव के कायल थे।

Latest News

संकेत द्वारा बाल कविता पर संगोष्ठी एवं काव्य पाठ

रायपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज) । वृंदावन हॉल रायपुर में संकेत साहित्य समिति के तत्वावधान में डॉ. डॉ. रमेन्द्रनाथ मिश्र...

संकेत द्वारा बाल कविता पर संगोष्ठी एवं काव्य पाठ

रायपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज) । वृंदावन हॉल रायपुर में संकेत साहित्य समिति के तत्वावधान में डॉ. डॉ. रमेन्द्रनाथ मिश्र के मुख्य आतिथ्य, गिरीश पंकज...

More Articles Like This