नहीं रही ज्योति श्रीवास्तव, निधन के बाद शव मेडिकल कॉलेज को समर्पित, मृत्यु के बाद भी बनी प्रेरणा

Must Read

Sarthak Duniya, Raigarh

रायगढ़ | गायत्री शक्तिपीठ पुसौर के सक्रिय कार्यकर्त्ता एवं पूर्व व्यवस्थापक रहे स्व. सी सी लाल श्रीवास्तव की पुत्री ज्योति श्रीवास्तव का 12 दिसंबर की रात  9 बजे निधन हो गया। उन्होंने मृत्यु के पश्चात अपने शरीर को चिकित्सीय प्रयोजन हेतु दान कर दिया था अतः उनके शव को मेडिकल कॉलेज को सौंप दिया गया।

सुश्री ज्योति का जन्म 3 नवम्बर 1968 को हुआ था। वे विकासखंड कार्यालय पुसौर में विकासखंड स्रोत समंवयक के पद पर पदस्थ थीं। वे राजीव गांधी शिक्षा मिशन में कई सालों तक जिला कार्यालय में समन्वयक रहते हुए बालिका शिक्षा, दिव्यांग जन के शिक्षा को लेकर कई कार्य किए। इसके बाद स्वास्थ कारणों से वे अपने गांव पुसौर ट्रांसफर करवाकर वहीं पदस्थ हो गई। वहां भी शिक्षा के लिए काम करते हुए उन्होंने सरकारी योजनाओं को अच्छे ढंग से लागू करवाने में अहम योगदान दिया।
उन्होंने कई वर्ष पहले ही मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों के अध्ययन एवं शोध कार्य के लिए अपना शरीर दान कर दिया था। उनके निधन के पश्चात् 13 दिसंबर को स्व. लखीराम अग्रवाल स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ के एनाटोमी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल आर. शेरके एवं प्रोफेसर डॉ सुरजीत कुण्डू को समर्पित किया गया। सुश्री श्रीवास्तव की कमी गायत्री परिवार पुसौर, शिक्षा विभाग एवं समस्त पुसौर नगरवासियों को हमेशा महसूस होती रहेगी।

 

Latest News

रायगढ़: युवा तुर्क नेता यशपाल सिंह सिदार पंचायत चुनाव लड़कर करेंगे राजनीति की शुरुवात 

रायगढ़, (सार्थक दुनिया)। देश की राजनीति के साथ अब छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजनीति में भी युवाओं का झुकाव तेजी...

More Articles Like This