नवसृजन वेल्फेयर सोसायटी एवं श्री रामकृष्ण गौ सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया) | ग्रामीण/शहरी स्लम क्षेत्रों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर की मांग को लेकर दोनों संस्थाओं द्वारा कलेक्टर एवं मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को 07 जून को एक ज्ञापन सौंपा गया था, जिस पर प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद संस्था द्वारा आज ग्राम फूटहामूड़ा में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।


इस शिविर में आवश्यक औषधि एवं उपकरणों के साथ कुल 08 डॉक्टरों की टीम ग्राम फूटहामूड़ा पहुंची। डॉक्टरों की टीम में यामिनी बोडे (मातृ रोग विशेषज्ञ), डॉ. आशा कंवर (शिशुरोग विशेषज्ञ), डॉ. कामिनी कंवर (मेडिकल ऑफिसर), श्री राजेश जायसवाल (आर.एम.ए.), श्रीमती कविता डिक्सेना (सी.एच.ओ.), श्री सोमनाथ साहु (आर.एच.ओ.), श्री अक्षय कुमार (आर.एच.ओ), श्री शिव कुमार सिंह (आर.एच.ओ) शामिल रहे।
इस चिकित्सा शिविर से ग्राम फूटहामूड़ा के नजदीक बसे ग्राम पतरापाली, खेतार, सगरीडाड़, गहनिया एवं तिलईडाड़ के अधिकांश ग्रामीणजन भी लाभान्वित हुये। इलाज कराने आए ग्रामीणों को किसी भी बड़ी बीमारी से ग्रसित नहीं पाया गया। शिविर के दौरान अपना स्वास्थ्य परीक्षण या उपचार कराने आए ग्रामीणों के लिए स्थल पर स्वल्पाहार की व्यवस्था भी रखी गई थी।
आयोजित शिविर में अतिथि के रूप में जनपद सदस्य बलराम साहु, पूर्व जनपद सदस्य कौशल राठौर एवं रामनाथ बरेठ विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान दोनों ही संस्थाओं के पदाधिकारी सर्वश्री विकास डालमिया, लालिमा जायसवाल, रूबी तिवारी, उत्तम प्रजापति, राजीव सिंह, सुमित बलभद्र, बम्लेश्वरी चौहान, भूषण महंत, प्रकाश सिंह, आरती सिंह, कीर्तन बरेठ, ज्योति कौशिक, सुनीता अग्रवाल, बबिता दिवान, देवश्री राजपूत, कृष्णा पासवान, सन्तोष कुमार यादव भी उपस्थित थे। इस आयोजन में फूल कुंवर यादव एवं एक मितानीन का भी विशेष सहयोग रहा। 

Latest News

घंटाघर के समीप स्थित महंत स्मृति उद्यान में मनाई गई स्व. बिसाहूदास महंत की 101वीं जयंती

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। "छत्तीसगढ़ के जननेता एवं प्रदेश की अस्मिता के दैदीप्यमान नक्षत्र महंत बिसाहू दास के योगदान...

More Articles Like This