विश्वव्यापी कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से कोरबा औद्योगिक प्रक्षेत्र के बहुसंख्य लोग असमय ही मौत के आगोश में समाते जा रहे हैं। लगातार आ रही ऐसी खबरों से दिल तो कचोटता ही है, मन मस्तिष्क भी झंकृत हो उठता है।
बालकोनगर | विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण से पीड़ित नगर के युवा व्यवसाई संतोष गर्ग का आज रायपुर में चिकित्सा के दौरान निधन हो गया। वे 42 वर्ष के थे। कोरोना पाज़िटिव होने की रिपोर्ट आने के बाद इलाज के लिए उन्हें रायपुर में भर्ती कराया गया था।
मृतक संतोष गर्ग, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज बालको नगर के संरक्षक रामानंद अग्रवाल के छोटे पुत्र तथा सिविक सेंटर स्थित गर्ग इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक बजरंग अग्रवाल के छोटे भाई थे।