विशाखापत्तनम। छत्तीसगढ़ के कोरबा से आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम पहुंची कोरबा एक्सप्रेस (18517) ट्रेन की बोगियों में रविवार को स्टेशन पर रूकते ही अचानक से भीषण आग लग गई. यह ट्रेन कोरबा से तिरूमाला जा रही थी. यह घटना स्टेशन के चौथे नंबर प्लेटफॉर्म पर सुबह करीब 10 बजे हुई, जिसमें तीन एसी बोगियां पूरी तरह जल गईं हैं. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.