कोरबा, (सार्थक दुनिया) | ट्रांसपोर्ट नगर के समीप स्थित आवासीय बस्ती तुलसी नगर में मौजूद पार्क में इन दिनों अव्यवस्थित रूप से गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। पार्क के चहुंओर बिखरी हुई स्थिति में उपयोग में लाए जा चुके नाश्ते और चखना के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले कागज़ों के अलावा पानी के बहुसंख्य पाउच भी यहां साफतौर पर देखा जा सकता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार तुलसी नगर बस्ती में मौजूद इस इकलौते का पार्क का उपयोग आम नागरिकों और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा सुबह और शाम सैरसपाटे और चहलकदमी के लिए किया जाता है। लेकिन मौजूदा स्थिति में वहां जाने वाले लोगों को नाक पर रूमाल रखना पड़ता है।
पार्क में मौजूद गंदगी को लेकर तुलसी नगर के रहवासियों ने अपनी नाराज़गी ज़रूर जताई है लेकिन वह खुलकर कुछ भी कहने से बचना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में पैदा की गई इस इंसानी समस्या का समाधान कैसे होगा..? अच्छा यह होगा कि पार्क की नियमित सफ़ाई जैसे कार्य के लिए संबंधित निकाय को इस हेतु निवेदन जरूर करें।