सार्थक दुनिया न्यूज़, कोरबा | 11 अप्रैल 2022
कोरबा, (सार्थक दुनिया) | तहसील कार्यालय परिसर, कोरबा में चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमीं के पावन अवसर पर धर्मावलंबियों के आत्मीय सहयोग से नवनिर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा भव्य तरीके से समारोह पूर्वक किया गया। आयोजन में शामिल हुए शहर के धर्मावलंबियों, अधिवक्ताओं एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति में उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ मूर्ति स्थापना का यह पावन कार्य पूरे विधि विधान के साथ कार्यान्वित किया गया। यह आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप सुबह 7 बजे शुरू हुआ।
उक्ताशय की जानकारी जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश कुमार शर्मा ने दी है।