लक्की गहलोत, संवाददाता : रायगढ़
रायगढ़, सार्थक दुनिया न्यूज़ | छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अपेक्षित परिणाम आने से व्यापारियों में हर्ष व्याप्त है। इस बहुप्रतीक्षित चुनाव में व्यापारी एकता पैनल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्याशी रहे सुशील रामदास को 206 और प्रदेश मंत्री प्रत्याशी रहे शक्ति अग्रवाल को 256 वोटों से जीत मिली है।
चुनाव परिणाम सामने आने के बाद सुशील रामदास और शक्ति अग्रवाल ने अपने जीत का श्रेय सरिया, बरमकेला, सारंगढ़, खरसिया व रायगढ़ नगर सहित जिले के सभी मतदाता व व्यापारी बंधुओं को दिया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव व्यवसायी समाज के विशिष्ट जागृत मतदाताओं का समर था। उन्होंने हमें इस समर में विजयश्री दिलाकर अपने सेवा का अवसर देते हुए व्यापारी हित का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है।
श्री सुनील रामदास ने कहा कि हम उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि, चुनाव समर में जाने के पूर्व उनसे कही गई बातों को वे पूरी शिद्दत के साथ पूरा करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी जीत जिले के समस्त व्यापारी बंधुओं की जीत है। हम तहेदिल से उनको धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संपन्न हुए चुनाव की कमान सुशील रामदास के अग्रज सुनील रामदास के हाथों संचालित किया गया था। इसलिए भी उनकी जीत लगभग सुनिश्चित थी। चुनावी जीत के परिदृश्य में यदि यह कहा जाये कि सुनील रामदास के चुनावी रणनीति के सामने उनके चुनावी विरोधियों के सारे हथकंडे पस्त हो गये तो गलत नहीं होगा।