बिलासपुर, (सार्थक दुनिया) | कोरोना का नया वेरिएंट आने की चेतावनी सरकार द्वारा दी जा रही है। समय-समय पर गाइडलाइन को बदला जा रहा है। इस बीच शहर बिलासपुर में टीम मानवता ने वैक्सीनेशन को लेकर एक नई पहल शुरू की है। जिनको भी वैक्सीन का पहला, दूसरा या बूस्टर डोज नहीं लगा है, वह टीम मानवता के निम्नलिखित मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। हम घर पहुंचकर सुविधा प्रदान करेंगे।
कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन ही सबसे कारगर उपाय है, इसलिए सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन अवश्य करें। मास्क लगाएं और 2 गज की दूरी बनाकर रखें तथा किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचें।
टीम मानवता
प्रिंस वर्मा – 9993869984
मनोज सोनी – 7869311311
अभिषेक – 9907103856
सुधीर – 9827982618