कोरबा, सार्थक दुनिया न्यूज़ | बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल में कोरोना से ठीक होने के बाद अपने गृहनगर छुरीकलां वापस लौटते समय आज बेलतरा के पास हुए सड़क दुर्घटना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कोसा हाउस के संचालक नरेश देवांगन के छोटे भाई हरीश देवांगन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी मंजू की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरीश देवांगन और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सही उपचार के लिए बिलासपुर के अपोलो में भर्ती थे। कोरोना से पूरी तरह से ठीक होने के बाद अपनी कार में सवार हो वे सपत्निक अपने घर लौट रहे थे। उनके साथ कुछ आगे चल रही दूसरी कार में उनके बड़े भाई नरेश देवांगन और उनके परिजन भी साथ आ रहे थे।
रतनपुर के आगे थाना बेलतरा क्षेत्र अंतर्गत बेलपारा के पास मुख्य सड़क मार्ग पर सुबह 11-12 बजे के मध्य एक अज्ञात अनियंत्रित ट्रेलर ने हरीश देवांगन की कार क्रमांक सीजी-12 एक्यू- 8005 को बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेलर के टक्कर से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार ड्राइव कर रहे हरीश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बगल में बैठी उनकी पत्नी मंजू को भी गंभीर चोंटे आई हैं, जिन्हें रतनपुर स्वास्थ्य केंद से सिम्स, बिलासपुर रेफ़र कर दिया गया है। इस हादसे की खबर मिलने के बाद से छुरी में शोक की लहर व्याप्त है।