कोरिया: आसमानी आफ़त ने लील लिया परिवार: तेज आवाज के साथ गिरी बिजली, पिता-पुत्रियों, दामाद सहित 4 की हुई मौत, भाई-बहन की हालत गंभीर

Must Read

डॉक्टरों ने जयलाल, उसकी बेटी प्रमिला, सुभद्रा और दामाद भूपेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

कोरिया | छत्तीसगढ़ के कोरिया में गुरुवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें पिता, 2 पुत्रियां और दामाद शामिल हैं जबकि एक अन्य बेटी और बेटा गंभीर रूप से झुलस गए हैं। आसमानी आफ़त के शिकार हुए सभी लोग खेत में धान देखने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान तेज आवाज के साथ बिजली गिर पड़ी। यह मामला केल्हारी थाना क्षेत्र का है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

गंभीर रूप से घायल हुए बेटे सुरजन और बेटी बुध्दी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बैकुंठपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मनेंद्रगढ़ में बिछलीटोला निवासी जयलाल (45), अपनी बेटियों प्रमिला (20), सुभद्रा (15) व बुद्धि, बेटे सुरजन और दामाद भूपेंद्र (25) के साथ गुरुवार शाम करीब 4 बजे नदी किनारे खेत में रोपे गए धान की फसल की देखरेख करने गए हुए थे। इस दौरान अचानक तेज आवाज के साथ चमकती आकाशीय बिजली खेत में गिर पड़ी। इससे किसी को बचने का मौका नहीं मिला और चपेट में आकर सभी गंभीर रूप से झुलस गए।
इस आसमानी हादसे में गंभीर रूप से घायल भाई-बहन को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद सभी को इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जयलाल, उसकी बेटी प्रमिला, सुभद्रा और दामाद भूपेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल हुए बेटे सुरजन और बेटी बुध्दी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बैकुंठपुर रेफर किया गया है। इस हादसे के कारण परिवार और गांव में मातम का माहौल व्याप्त है। अचानक हुए इस हादसे ने क्षेत्रवासियों को काफी हद तक डरा भी दिया है।

 

Latest News

वेदांता सऊदी अरब की तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं में 2 अरब डॉलर का निवेश करेगी

वेदांता सऊदी अरब में तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं के निर्माण के लिए 2 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी, जिसमें एक...

वेदांता सऊदी अरब की तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं में 2 अरब डॉलर...

वेदांता सऊदी अरब में तांबा प्रसंस्करण सुविधाओं के निर्माण के लिए 2 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी, जिसमें एक स्मेल्टर, रिफाइनरी और कॉपर रॉड...

More Articles Like This