सार्थक दुनिया, कोरबा | 21 मार्च 2022
कोरबा (सार्थक दुनिया) | भारतीय महिला फुटबाल महासंघ, नईदिल्ली की स्वीकृति के बाद स्व. बिंदेश्वरी देवी की स्मृति में छत्तीसगढ़ महिला फुटबाल एसोसिएशन ने कोरबा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता की तैयारी शुरू कर दी है। 23 से 31 मार्च तक होने वाली इस प्रतियोगिता में 20 राज्यों की महिला फुटबाल खिलाड़ियों की प्रतिभा देखने को मिलेगी। अभी तक 17 राज्यों ने इस आयोजन में शामिल होने की स्वीकृति दे दी है।बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर जिले के खेल प्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा है।
भारतीय महिला फुटबाल महासंघ के महासचिव शेख मोहम्मद जावेद ने बताया कि 11 साल पहले भी जिले में राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। लंबे समय बाद जिले को पुनः प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर मिला है। प्रतियोगिता का उद्धाटन एसईसीएल के सेंट्रल स्टेडियम में होगा। पूरा मैच एसईसीएल के अलावा एनटीपीसी के सुभाषचंद्र बोस एवं बालको के अंबेडकर स्टेडियम में खेला जाएगा। आयोजन से जुड़े लोगों का कहना है कि उद्धाटन अथवा समापन समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह किया जा रहा है।
जिले में नहीं है प्रतिभाओं की कमी
जिले में प्रतिभावान फुटबाल खिलाड़ियों की कमी नहीं है। फुटबाल महासंघ के महासचिव जावेद ने बताया कि राष्ट्रीय जिला महिला फुटबाल प्रतियोगिता में शामिल होकर जिले की महिला खिलाड़ियों ने राज्य का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में संभवतः जिले के खिलाड़ियोंं को भी खेलने का अवसर मिलेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि सप्ताह भर चलने वाली इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को एक दूसरे से काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
600 से अधिक खिलाड़ी और कोच होंगे शामिल
43वीं राष्ट्रीय महिला फुटबाल चैंपियनशीप में 20 राज्यों के खिलाड़ियों के साथ कोच, मैनेजर, राष्ट्रीय स्तर के रैफरी समेत 600 से भी अधिक खेल अधिकारी पहुंचेंगे। खेलों से जुड़े राज्य स्तर के अधिकारी आयोजन को पूरा कराने में अपनी भूमिका निभाएंगे। खिलाड़ी टीम के लिए भोजन, आवास, वाहन आदि की जिम्मेदारी मेजबान कोरबा जिले की होगी, जिसमे सार्वजनिक उपक्रमों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है।
इन राज्यों के खिलाड़ी होंगे शामिल
प्रतिस्पर्धा में 20 राज्य के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें से 17 राज्यों ने खेल में शामिल होने की स्वीकृति दे दी है। जिन राज्यों की खेल आयोजन में भागीदारी हो रही है उनमें मेजबान छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, तेलंगाना, अरूणाचल प्रदेश, बिहार, असम, महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश के अलावा जेएएस, सीसीएल संगठन के खिलाड़ी भी शामिल होंगे।