कोरबा प्रेस क्लब ने मनाया होली मिलन समारोह: कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और निगम आयुक्त रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

Must Read

by Sarthak Duniya News, Korba | 14, March 2023

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) | प्रेस क्लब कोरबा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य तरीके से किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिलाधिकारी संजीव झा, जिला पंचायत सीईओ नूतन सिंह कंवर, नगर निगम के आयुक्त प्रभाकर पांडेय की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने रंग गुलाल लगाकर/खेलकर भारतीय संस्कृति के अनुरूप देशी परंपरा का बखूबी निर्वहन किया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने पूरी शालीनता के साथ आडे़ -तिरछे शब्दों का शरारती प्रयोग करते हुए जमकर हंसी ठिठोली भी की। इस कार्यक्रम का सफल संचालन क्लब के संरक्षक भाई कमलेश यादव ने किया।

13 मार्च को प्रेस क्लब परिसर में आयोजित ‘रंगोत्सव’ के इस कार्यक्रम ने सभी लोगों को यह बता दिया कि होली का पर्व भले ही बीत हो गया हो लेकिन इसकी खुमारी लोगों के दिलों दिमाग पर अभी भी बदस्तूर कायम है।

मंच पर विराजित होली मिलन समारोह के अतिथि रहे कोरबा कलेक्टर संजीव झा ने अपने लच्छेदार संबोधन में कहा कि हाेली मानवता का त्योहार है। और, यह एक मात्र ऐसा त्योहार है जिसमें भेदभाव भूलाकर लोग एक-दूसरे काे अबीर-गुलाल लगाते हैं। आत्मीयता से मनाए जाने वाले इस त्योहार में चेहरे पर लगे रंग के मेल से आदमी-आदमी के बीच का अंतर घट जाता है, बड़े-छाेटे का भेद नहीं रहता, सभी एक सामान हाे जाते हैं। उन्हाेंने  प्रेस क्लब की वर्षों से चली आ रही इस परंपरा के निर्वहन के लिए क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई भी दी।
अपने रस भींगे संबोधन के साथ जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर ने होली मिलन समारोह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रेस और प्रशासन का रिश्ता और भी गहरा होता है। इसी तारतम्य में, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय ने भी भारतीय परंपराओं की बात करते हुए इस आयोजन को लेकर अपनी सारगर्भित बातें रखी। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन लगातार होते रहना चाहिए ताकी पर्व की मिठास यूं ही कायम रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा मंच पर आसीन सभी अतिथियों का शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों एवं पत्रकार साथियों का आभार प्रदर्शन किया।

Latest News

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर   राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से...

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर   राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में...

More Articles Like This