कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी ने जिले की पुलिस कार्यपद्धति में कसावट लाने के लिए व्यापक फेर-बदल करते हुए 9 निरीक्षक, तीन उप निरीक्षक और 2 सहायक उप निरीक्षक का तबादला आदेश जारी किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बहुप्रतीक्षित यह बदलाव काफी अरसे बाद किया है। जारी किए गए आदेश के मुताबिक कोतवाली थाना प्रभारी मोती लाल पटेल को सिविल लाइन, कटघोरा थानेदार धर्म तिवारी को कोतवाली, रूपक शर्मा को कुसमुंडा से बालकोनगर, अभिनव कान्त सिंह को बालकोनगर से दीपका, सिविल लाइन प्रभारी प्रमोद डडसेना को दर्री, प्रेमचन्द साहू को दीपका से कुसमुंडा, तेज यादव को बांकीमोंगरा से यातायात, युवराज तिवारी को उरगा से कटघोरा और ललित कुमार चन्द्रा को रक्षित केंद्र से हरदीबाजार थाना स्थानांतरित किया गया है।