बिलासपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | महावीर कोल वाशरी के दाधापारा साइडिंग में ड्राइवरों ने मिलावटी कोयला पहुंचा दिया। शंका होने पर साइडिंग के इंचार्ज ने ट्रांसपोर्टर को बुलाकर जांच के निर्देश दिए। इस बीच ट्रेलर के चालक वहां से भाग निकले। कोयले में मिलावट मिलने पर साइडिंग इंचार्ज ने इसकी शिकायत चकरभाठा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जांजगीर-चांपा जिले के मोहदा में रहने वाले नवीन शुक्ला महावीर कोल वाशरी के दाधापारा साइडिंग में इंचार्ज हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 20 दिसंबर की सुबह दो ट्रेलर में गेवरा से कोयला लोडकर दाधापारा भेजा गया। दोनों ट्रेलर को लेकर ड्राइवर दूसरे दिन सुबह 10 बजे पहुंचे। उन्होंने बताया कि अन्य ड्राइवर ट्रेलर लेकर छह से सात घंटे के भीतर कोयला पहुंचा देते हैं। देर होने के कारण दोनों ट्रेलर के ड्राइवर से पूछताछ की गई। इसमें वे गोलमोल जवाब दे रहे थे। कोयले में मिलावट की आशंका पर वाहन मालिक को बुलाया गया। साथ ही गेवरा में कोयला लोड कराने वाले इंचार्ज को भी दाधापारा बुलाया गया। उनकी मौजूदगी में कोयले की लैब में जांच कराई गई। इसमें मिलावट पाई गई। इस बीच अधिकारियों को चकमा देकर ट्रेलर के ड्राइवर वहां से भाग निकले। साइट इंचार्ज ने इसकी शिकायत चकरभाठा थाने में की है। इस पर पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है।
बेलतरा से हिर्री तक अवैध कोल डीपो में होती है मिलावट
बेलतरा से हिर्री तक कई अवैध कोल डीपो है। खनिज और पुलिस विभाग की अनदेखी के कारण यहां बेखौफ कोयले की अफरा-तफरी की जा रही है। पुलिस की कार्रवाई में कई कोल डीपो में इस तरह के मामले पकड़े गए हैं। इसके बाद भी इस काले कारोबार में लगाम नहीं लग सका है। जिले में अभी भी कई अवैध कोल डीपो संचालित हो रहे हैं।