कोयला खदानों में बड़े पैमाने पर हो रहे डीजल चोरी के मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई को लेकर जिला युवा कांग्रेस ने एसईसीएल के कुसमुंडा एवं गेवरा महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई नहीं होने पर दिया उग्र प्रदर्शन का संकेत

Must Read

कोरबा | जिला युवा कांग्रेस के महासचिव आशीष गुप्ता ने जिले के खदान क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से चल रहे डीजल चोरी संबंधी मामले को लेकर एसईसीएल कुसमुंडा एवं गेवरा प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक सहित दीपका थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर चोरी के कार्य में लिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।


आपको बता दें कि कुसमुंडा व गेवरा कोयला खदान प्रक्षेत्र में बड़े पैमाने पर डीजल चोरी का बेख़ौफ़ सिलसिला एक लंबे समय से चलता आ रहा है। जिले में सक्रिय शातिर चोर गिरोह द्वारा सुनियोजित तरीके से पिकअप गाड़ियों के जरिए भारी मात्रा में डीजल की चोरी की जा रही है। आश्चर्य की बात यह है कि प्रतिदिन लाखों रुपए की डीजल चोरी होने की पुख्ता जानकारी होने के बावजूद एसईसीएल प्रबंधन अथवा स्थानीय पुलिस द्वारा अपने स्तर पर अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। कार्रवाई के नाम पर कभी कभार महज खानापूर्ति के लिए छोटी मछलियों को जरूर पकड़ लिया जाता है।

उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में निर्वाध गति से चल रहे डीजल चोरी से सरकारी उद्यमों को प्रतिमाह करोड़ों का नुकसान पहुंच रहा है। एसईसीएल खदान क्षेत्र में जिन बड़ी मशीनों से डीजल की सुगमता पूर्वक चोरी की जाती है उसे रोकने के उद्देश्य से चालकों को एसईसीएल प्रबंधन द्वारा वॉकी टॉकी भी दिया गया है, क्षेत्र में जगह-जगह कैमरे लगाए जाने के साथ करोड़ों रुपए खर्च कर सीआईएसएफ की तैनाती भी की गई है बावजूद इसके सरकारी संपत्ति का सरलता से लूट जाना संबंधित कुछ विभागीय लोगों की संलिप्तता को साफ़ तौर पर उजागर करता है।

जिला युवा कांग्रेस के महासचिव आशीष गुप्ता के साथ गये प्रतिनिधि मंडल ने विभागीय अधिकारियों को सौंपे गये अपने ज्ञापन में खदान क्षेत्र में डीजल चोरी की बढ़ रही गतिविधियों पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि इस मामले में उनके विरुद्ध शीघ्र कड़ी कार्रवाई नहीं किए जाने की स्थिति में युवा कांग्रेस इस मामले को लेकर उग्र प्रर्दशन करने हेतु बाध्य होगा।

इस संबंध में कोरबा जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी गौरव दुबे ने कहा कि यह बहुत गंभीर और संगीन मामला है जिसकी शिकायत शीघ्र ही एसईसीएल सीएमडी से भेंट कर की जायेगी। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधिमंडल में आशीष गुप्ता, जिला महासचिव उमा मानिकपुरी, पाली ब्लॉक अध्यक्ष अंशुमन पांडे, इमरान खान, सूरज साहू एवं सूरज तिवारी शामिल रहे।

 

Latest News

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर   राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से...

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर   राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में...

More Articles Like This