By सार्थक दुनिया, तिरूवनंतपुरम | August 15 2022, 16:33 PM [IST]
तिरुवनंतपुरम : केरल में सत्तारूढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के एक स्थानीय नेता को रविवार की रात मौत के घाट उतार दिया गया। नेता की छह सदस्यीय गिरोह ने कथित तौर पर हत्या कर दी। माकपा ने हत्या के लिए आरएसएस-भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है। हमलावरों ने कोट्टेकड़ में पार्टी स्थानीय समिति के सदस्य के शाहजहां (उम्र 40) पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। माकपा ने हत्या के विरोध में मारुथा रोड पंचायत में आज यानी सोमवार को बंद का आह्वान किया है।
पुलिस को दी जानकारी
एक चश्मदीद ने बाद में आरोप लगाया कि सभी हमलावर माकपा के थे और उनका बेटा इस हत्या को अंजाम देने वाले छह सदस्यीय गिरोह में शामिल था। उन्होंने कहा कि गिरोह के सदस्यों ने उनके साथ भी मारपीट करने की कोशिश की लेकिन उनके बेटे ने जब इसका विरोध किया तो छोड़ दिया। बाद में उसने पुलिस को सभी बदमाशों के बारे में बताया।
बीजेपी ने आरोप को बताया निराधार
पलक्कड़ जिले के पुलिस अधीक्षक आर विश्वनाथ ने कहा कि जांच चल रही है और हमने सभी गवाहों के बयान दर्ज किए हैं। हमें ज्यादातर आरोपियों का ब्योरा मिला है। माकपा के जिला सचिव ईएन सुरेश बाबू ने कहा कि आरोपी पहले पार्टी के सदस्य थे लेकिन बाद में वे भगवा खेमे में चले गए। लेकिन भाजपा नेता सी कृष्णकुमार ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी में कुछ आंतरिक कलह के कारण ही यह हत्या हुई लेकिन ध्यान हटाने के लिए वह सारा दोष संघ परिवार पर डाल रही है।