कटघोरा | कारखाना क्षेत्र में स्थित मित्तल राइस मिल में शार्ट सर्किट के कारण आज दोपहर भीषण आग लग गई. मिल संचालक द्वारा आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दे दिया गया है। सूचना के बावजूद समय पर फायरब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंचने से मिल संचालक तथा वहां कार्यरत कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। वे अपने स्तर पर अपने प्रयास से आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
हमारे संवाददाता के अनुसार फिलहाल की स्थिति में मौके पर नगर निगम, सीएसईबी, एनटीपीसी की फायर गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं। मौके पर मौजूद कटघोरा पुलिस और 112 की टीम भी स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए है।
राइस मिल के गोदाम में लगी आग से लाखों का नुुुक़सान होने की आशंका व्यक्त की गई है।