सार्थक दुनिया, रायगढ़ | 04 मार्च 2022
रायगढ़ (सार्थक दुनिया) एनटीपीसी लारा के परियोजना परिसर में 51वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस सोल्लास मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विशेष तौर पर उपस्थित मनीष श्रीवास्तव, उप निदेशक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा-रायगढ़ द्वारा सुरक्षा ध्वजारोहण किया गया।
श्री श्रीवास्तव ने उपस्थित कर्मचारीगण, ठेका श्रमिक एवं ठेका संस्थाओं के अधिकारियों को संबोधित करते हुए सुरक्षा को सर्वोपरी मानते हुए कार्यस्थल पर सम्पूर्ण सुरक्षा को अपनाकर सुरक्षित तरीके से कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा हमारे हाथ में है और इसकी पहचान करना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। किसी भी कार्य की शुरूआत करने से पहले इससे जुड़े खतरों का आंकलन करने में ही समझदारी है।
इस अवसर पर एनटीपीसी लारा के कार्यकारी निदेशक श्री आलोक गुप्ता ने कहा कि कोई भी श्रमिक हो, कर्मचारी हो, उसका जीवन अनमोल है। दुर्घटनाजन्य कारणों से उस व्यक्ति के साथ-साथ उसका पूरा परिवार, संगठन एवं समाज प्रभावित होता है, इसलिए हम सभी को सुरक्षा मानकों के अनुरूप कार्य करते हुए जीवन व्यतीत करना चाहिए।
छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिला के लारा स्थित एनटीपीसी की वर्तमान में स्थापित क्षमता 1600 मेगावाट है। उत्पादित बिजली का 50 प्रतिशत यानि 800 मेगावाट छत्तीसगढ़ की ऊर्जा आवश्यकता को पूरा कर रहा है। एनटीपीसी देश की प्रतिष्ठित महारत्न कंपनी है। देश भर में स्थित बिजली संयंत्रों में सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए बिजली का उत्पादन कर देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा किया जा रहा है।
कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों में सुरक्षा आदतों को व्यवहार में लाने सहित उसे पूरी तरह से विकसित करने के लिए एनटीपीसी लारा द्वारा सम्पूर्ण सुरक्षा प्रणाली को अपनाया जा रहा है। इसके अलावा नियमित अंतराल पर सड़क सुरक्षा सप्ताह, अग्नि सुरक्षा सप्ताह, सूचना प्रोद्योगिकी सुरक्षा सप्ताह आदि का आयोजन कर संयंत्र कर्मचारी, ठेका श्रमिक एवं ग्रामीणों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है।