एनटीपीसी कोरबा के मुख्य महाप्रबंधक बने पी एम जेना

Must Read

श्री जेना ने 01 मई 2022 से एनटीपीसी कोरबा के मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार संभाला है।

कोरबा (सार्थक दुनिया न्यूज़) | श्री जेना के पास एनटीपीसी का 37 वर्षों से अधिक का अनुभव है और इससे पहले उन्होंने सिंगरौली, तालचेर कनिहा, ईआर-II मुख्यालय और बीआरबीसीएल जैसी अन्य एनटीपीसी इकाइयों में कार्य किया है।
भुवनेश्वर में अपने कार्यकाल के दौरान श्री जेना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युत योजना और सौभाग्य योजना के लिए ग्रामीण विद्युतीकरण के प्रभारी थे और उन्होंने विद्युतीकरण प्रक्रिया का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया।

उड़ीसा के राउरकेला स्थित एनआईटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग स्नातक श्री जेना 1985 में एनटीपीसी में कार्यकारी इंजीनियरिंग प्रशिक्षु के रूप में शामिल हुए। उन्हें ईंधन प्रबंधन, विद्युत रखरखाव, परियोजना समन्वय एवं परियोजना निर्माण आदि के क्षेत्र में खासा अनुभव प्राप्त है।

 

Latest News

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर   राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से...

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर   राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में...

More Articles Like This