सार्थक दुनिया न्यूज़, नई दिल्ली
अनिल अग्रवाल की मालिकाना हक वाली वेदांता रिसोर्स ने 16 मार्च को अपने शेयरों के ओपन ऑफर के प्राइस को बढा़कर 235 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने इसके पहले 10 फीसदी शेयर 160 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदने का ओपन ऑफर रखा था। बता दें कि नया ऑफर प्राइस पुरानी ऑफर प्राइस से करीब 4 फीसदी ज्यादा है।
मनीकंट्रोल से बातचीत में बाजार दिग्गजों का कहना है कि वेदांता रिसोर्स Plc के ओपन ऑफर की कीमत रिवीजन के बाद अब आकर्षक नजर आ रही है। निवेशकों को इस ऑफर में अपने शेयर बेचने चाहिए।
वेंचुरा सिक्योरिटीज के विनीत वोलिंजकर का कहना है कि कंपनी द्वारा पेश किया गया 235 रुपये का नया ऑफर प्राइस 160 रुपये के पुराने ऑफर प्राइस की तुलना में बेहतर डील प्रतीत होता है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय इक्विटी मार्केट में महंगे वैल्यूएशन और अमेरिका में बढ़ती बॉन्ड यील्ड के चलते उभरते बाजारों में गिरावट का जोखिम बढ़ गया है जिसको देखते हुए निवेशकों को सलाह है कि उनको इस ऑफर में अपने शेयर टेंडर करने चाहिए।
यह ओपन ऑफर 23 मार्च को खुलकर 7 अप्रैल को बंद होगा। वेदांता रिसोर्सेस पिछले साल भारतीय बाजार में लिस्टेड अपनी कंपनी को डीलिस्ट कराने में असफल रही थी। इसके बाद अब फिर से यह ओपन ऑफर लाया गया है।
एंजल ब्रोकिंग के यश गुप्ता की भी इस ऑफर में शेयर टेंडर करने की सलाह है।
कैपिटल वाया की लिखिता चेपा की भी राय है कि इस ओपन ऑफर की ऑफर प्राइस शेयर की वर्तमान भाव की तुलना में प्रीमियम पर है। लेकिन ये सिर्फ अकेला कारण नहीं है जिसकी वजह से हमें ऑफर में शेयर टेंडर करने का निर्णय लेना चाहिए। लिखिता ने आगे कहा कि आर्थिक गतिविधियों में रिकवरी और मांग में बढ़त के चलते मेटल सेक्टर फिर ट्रैक पर आता दिख रहा है। इसके अलावा क्रूड और मेटल की बढ़ती कीमतें वेदांता के लिए अच्छे संकेत हैं।
भारत सरकार द्वारा इन्फ्रास्ट्रकचर और पॉवर सेक्टर में निवेश बढ़ाने से और मेक इन इंडिया पर फोकस से मीडियम से लॉन्ग टर्म में कंपनी को काफी फायदा होने की उम्मीद है।
ऐसी स्थति में निवेशकों को इस ऑफर में शेयर टेंडर के पहले इन सारी चीजों को ध्यान में रखना चाहिए। साथ ही उनकी ये भी सलाह है कि चूंकि इस बार की ऑफर प्राइस काफी अच्छी है। इसलिए शॉर्ट टर्म के निवेशक अगर चाहें तो इस ऑफर में अपने शेयर टेंडर कर सकते हैं।