ग़ाजीपुर | उत्तर प्रदेश के ग़ाजीपुर जिले में लगातार अवैध वसूली और पत्रकारिता की छवि गिराने वाले पत्रकारों को लेकर कलेक्टर आर्यका अखौरी ने सख्त आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि जिले के किसी भी संस्थान में पहुंचा कोई व्यक्ति यदि खुद को पत्रकार बताता है तो पहले उसके परिचय को गहनता से चेक करें। संदेह होने पर या परिचय उपलब्ध न कराए जाने पर उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
नीचे देखें जिलाधिकारी का आदेश, उसके बाद उन्हें दिया गया गाज़ीपुर पत्रकार एसोसिएशन का पत्र भी पढ़ें…
दरअसल, ग़ाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को पत्र देकर ऐसे तथाकथित पत्रकारों पर कार्रवाई करने की मांग की थी, जो जगह-जगह जाते हैं और पत्रकारिता का धौंस दिखाकर पैसे वसूलते हैं। इस शिकायती पत्र के बाद जिलाधिकारी ने जनपद के सभी विभागाध्यक्षों को इससे संबंधित एक पत्र (ऊपर) जारी कर दिया है।
संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर
राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में...