उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलानुशासक एवं साहित्यकार प्रो. दिनेश चमोला ‘शैलेश’ हुए सम्मानित

Must Read

by सार्थक दुनिया, रायपुर | 3 दिसंबर 2023

वैभव प्रकाशन रायपुर के सभाकक्ष में हरिद्वार से पधारे भाषा एवं आधुनिक ज्ञान विज्ञान विभाग, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलानुशासक एवं अध्यक्ष, देश के लब्धप्रतिष्ठित साहित्यकार प्रो. दिनेश चमोला के सम्मान में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। उनकी अबतक विभिन्न विधाओं में कुल 77 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वे 22 वर्षों तक चर्चित हिंदी पत्रिका “विकल्प” का भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून से संपादन भी कर चुके हैं। प्रो. चमोला देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों, आयोगों व संस्थानों की शोध समितियों; प्रश्नपत्र निर्माण व पुरस्कार मूल्यांकन समितियों के सम्मानित सदस्य/विशेषज्ञ हैं।
अपने सारगर्भित उद्बोधन में प्रो.चमोला ने वर्तमान साहित्य में युगबोध की संकल्पना को रेखांकित करते हुए साहित्य के उन्नयन एवं विकास की दिशा में वैभव प्रकाशन के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान संकेत साहित्य समिति के प्रांतीय अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’ एवं छत्तीसगढ़ मित्र के संपादक, प्रख्यात भाषाविद् डॉ. सुधीर शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रो. दिनेश चमोला को श्रीफल एवं शाल से सम्मानित किया तथा रोचक पुस्तकें भेंट किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से वरिष्ठ साहित्यकार राम पटवा, अंबर शुक्ल ‘अंबरेश’, सुभाष चन्द्रा सहित राजधानी के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

Latest News

दिल्ली हॉफ मैराथन चैलेंज में बालको ने फिर लहराया परचम

बालकोनगर, सार्थक दुनिया न्यूज़                          वेदांता समूह की कंपनी...

More Articles Like This