‘आलोक डिस्टर्ब करता है, इसकी कहानी खत्म कर दें, …’ SDM ज्योति के साथ चैट में मनीष का खतरनाक मंसूबा

Must Read

by संतोष शर्मा/अरविंद शर्मा | लखनऊ /आगरा

एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक के बीच विवाद में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे का नाम चर्चा में है. मनीष दुबे और एसडीएम ज्योति मौर्य के बीच की वॉट्सएप चैट सामने आई है, जिसको लेकर ज्योति के पति आलोक ने आरोप लगाया है कि मनीष और ज्योति मिलकर उसकी हत्या करना चाहते हैं.


उत्तर प्रदेश के बरेली में तैनात SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल रहे विवाद में महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे भी फंसते दिख रहे हैं. ज्योति मौर्य के साथ अफेयर के साथ ही मनीष दुबे पर लगे गंभीर आरोपों की जांच पूरी हो चुकी है. इसमें मनीष दोषी मिले हैं. इस जांच के बाद मनीष दुबे पर एफआईआर के साथ ही निलंबन की सिफारिश की गई है. 
 कुछ समाचार एजेंसियों के पास वो स्क्रीनशॉट है, जिसको देखने के बाद डीजी होमगार्ड ने इस पूरे मामले में एफआईआर की सिफारिश की है. वॉट्सएप पर किए गए Chat में आलोक को रास्ते से हटाने की बात की गई है. एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने डीजी होमगार्ड से की शिकायत में हत्या की आशंका जताई है.

 आलोक ने कहा था कि पत्नी ज्योति मौर्य और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे मिलकर मेरी हत्या की प्लानिंग कर रहे हैं. इस मामले की जांच के बाद डीजी होमगार्ड ने मनीष दुबे के खिलाफ FIR की सिफारिश की है.

कभी भी हो सकती है निलंबन की कार्रवाई
पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य के साथ विवादों में घिरे मनीष दुबे पर आरोप है कि वे ज्योति के पति आलोक को रास्ते से हमेशा के लिए हटाने की साजिश रच रहे थे. फिलहाल, शासन कभी भी मनीष दुबे के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर सकता है.

Latest News

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर   राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से...

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर   राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में...

More Articles Like This