नई दिल्ली | डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर रिलीज के साथ ही विवाद हो रहा है. फिल्म के डायलॉग्स को दर्शकों ने पूरी तरह रिजेक्ट कर दिया. डायलॉग्स की जमकर आलोचना हुई और सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को खूब ट्रोल भी किया. ट्रोलिंग के बाद अब मनोज मुंतशिर ने हाथ जोड़कर माफी मांगी है.
मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी
मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करके फैंस, साधु-संतों और श्री राम के भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर माफी मांगी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- मैं स्वीकार करता हूं कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं. अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!
आदिपुरुष’ के डायलॉग्स से क्यों नाराज हुए फैंस?
‘आदिपुरुष’ की रिलीज से पहले फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह था. फिल्म की तगड़ी एडवांस बुकिंग हुई और प्रभास-कृति की फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग की. लेकिन फिल्म देखने के बाद दर्शकों को सिर्फ निराशा ही मिली. फिल्म के डायलॉग्स से दर्शक नाराज हुए.