‘आदिपुरुष से भावनाएं आहत हुईं, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त माफी मांगता हूं,’ मनोज मुंतशिर का ट्वीट 

Must Read

नई दिल्ली | डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर रिलीज के साथ ही विवाद हो रहा है. फिल्म के डायलॉग्स को दर्शकों ने पूरी तरह रिजेक्ट कर दिया. डायलॉग्स की जमकर आलोचना हुई और सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को खूब ट्रोल भी किया. ट्रोलिंग के बाद अब मनोज मुंतशिर ने हाथ जोड़कर माफी मांगी है. 
मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी
मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करके फैंस, साधु-संतों और श्री राम के भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर माफी मांगी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- मैं स्वीकार करता हूं कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं. अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!
 आदिपुरुष’ के डायलॉग्स से क्यों नाराज हुए फैंस?
‘आदिपुरुष’ की रिलीज से पहले फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह था. फिल्म की तगड़ी एडवांस बुकिंग हुई और प्रभास-कृति की फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग की. लेकिन फिल्म देखने के बाद दर्शकों को सिर्फ निराशा ही मिली. फिल्म के डायलॉग्स से दर्शक नाराज हुए.

Latest News

भारत फिर बन सकता है ‘सोने की चिड़िया’, सिर्फ करना होगा यह काम: वेदांता के चेयरमैन ने क्या दी सलाह?

नई दिल्ली। भारत फिर से सोने की चिड़िया बन सकता है। यह सब कैसे होगा, इसके बारे में मशहूर...

More Articles Like This