आज से नहीं मिलेगी रायपुर से कोरबा आने-जाने वाली मेमू स्पेशल की सुविधा

Must Read

कोरबा | लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के संकट व लाकडाउन की परेशानियों के बीच यात्रियों की मुश्किलें आज से और बढ़ गई हैं। आपको बता दें कि रायपुर-गेवरारोड मेमू स्पेशल की सुविधा रद्द की जा रही है। इस ट्रेन का परिचालन गुरूवार से 30 मई तक नहीं होगा और इस तरह अगले 18 दिनों के लिए कोरबा के यात्रियों को रायपुर जाने वाले यात्रियों को इस ट्रेन की यात्रा से वंचित रहना होगा। पहले ही सुविधाओं में कटौती से जूझ रहे जिले के लोगों के लिए मेमू स्पेशल का पटरी से बाहर किया जाना यात्रा संबंधी नई परेशानियों का सबब हो सकता है।


मेमू के लिए निर्धारित तिथियों में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुल तीन मेमू व एक स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किया जा रहा है। इनमें रायपुर से कोरबा के बीच प्रतिदिन चलने वाली रायपुर-गेवरा रोड, मेमू स्पेशल (ट्रेन नंबर-08746) भी शामिल है, जिसकी सेवाएं अगले 18 दिन के लिए स्थगित की जा रहीं हैं। इस ट्रेन का परिचालन 13 से 30 मई तक रद्द किया गया है।
इसी क्रम में रद्द की जा रही अन्य ट्रेनों में ट्रेन नंबर 01265 जबलपुर-अंबिकापुर स्पेशल एक्सप्रेस 13 मई से आगामी आदेश तक नहीं चलाई जाएगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 01266 अंबिकापुर-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस को 14 मई से आगामी आदेश तक रद्द कर दिया गया है। मेमू स्पेशल ट्रेनों में ट्रेन नंबर- 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल 13 से 30 मई के बीच व ट्रेन नंबर-08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल का परिचालन भी 14 से 31 मई तक रद्द कर दिया गया है। इन ट्रेनों का परिचालन रोके जाने से आम यात्रियों के लिए परेशानी की स्थिति निर्मित करेगा। सबसे ज्यादा यात्री पैसेंजर व मेमू ट्रेन से यात्रा करते हैं। इसमें नौकरी पेशा के अलावा श्रमिक व व्यापारी वर्ग के लोग ज्यादा शामिल हैं।

गेवरा रोड-रायपुर मेमू भी कल से नहीं चलेगी
रायपुर से कोरबा के बीच यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के सरल माध्यम के रूप में रायपुर-गेवरा मेमू के अलावा कोरबा से रायपुर जाने वाली एक लोकल ट्रेन भी रोकी जा रही है। रेल प्रशासन ने ट्रेन नंबर 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू स्पेशल का परिचालन भी 14 से 31 मई तक कुल 18 दिन के लिए रद्द कर दिया है। इसी तरह 13 से 30 मई तक ट्रेन नंबर- 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल का परिचालन रद्द किया गया है। इस रूट पर वापसी की ट्रेन नंबर-08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल का परिचालन भी 14 से 31 मई के बीच 18 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है।

लाकडाउन में कम यात्री संख्या होने का हवाला
वर्तमान में कोरबा से लेकर रायपुर व दुर्ग तक कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्ना जिलों में लाकडाउन है, जिसे आधार बनाते हुए रेल प्रशासन का कहना है कि पर्याप्त यात्री संख्या उपलब्ध नहीं होने के कारण अंबिकापुर एवं जबलपुर, नागपुर एवं रायपुर रेल मंडल मध्य चलने वाली मेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जा रहा। इसी प्रकार कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर राज्य में घोषित लाकडाउन के मद्देनजर डोंगरगढ़ एवं रायपुर के मध्य चलने वाली मेमू स्पेशल का परिचालन भी निर्धारित अवधि तक रद्द किया जा रहा है।

 

Latest News

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर   राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से...

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर   राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में...

More Articles Like This