आज के राशिफल में जानें सूर्य देव को प्रसन्न करने के उपाय, भगवान दुश्मनों से करेंगे रक्षा

Must Read

बिजनेस में लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं. जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें. प्रेम मध्यम से बेहतर की ओर है. मां काली की आराधना करते रहें. राशिफल में जानें आपका दिन कैसा बीतेगा.


नई दिल्ली | आज का दिन रविवार सूर्य देव का है. सूर्य देव ग्रहों के प्रकोप से राहत देते हैं. सूर्य देव अपने भक्तों की दुश्मनों से रक्षा करते हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित देवस्य मिश्र के अनुसार, भगवान सूर्य को प्रसन्न करने के लिए तांबे के बर्तन में जल लें. फिर उसमें लाल चंदन और पुष्प डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें. इसके अलावा ॐ सूर्याय नम: मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से भगवान सूर्य की कृपा होगी. राशिफल में जानिए आज आपका दिन कैसा रहेगा.

मेष- आज आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा लेकिन परिवार का कोई सदस्य बीमार पड़ सकता है. धन की समस्‍या परेशान कर सकती है. लाल चीज पास में रखें. हरी चीज दान करें.

वृष- किसी बात को लेकर चिंतित रह सकते हैं. स्‍वास्‍थ्‍य खराब हो सकता है. प्रेम की स्थिति भी ठीक नहीं है. सावधान रहें. गणेश जी की वंदना करते रहें.

मिथुन- ध्‍यान देने लायक स्थिति है. किसी भी तरह का रिस्‍क लेंगे तो आपके लिए समस्‍या होगी. स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और बिजनेस तीनों मध्‍यम चल रहे हैं. धैर्य के साथ आज निकाल लें. कल का दिन आपका है. मां काली की आराधना करते रहें.

कर्क- कोई शुभ समाचार मिलेगा. स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा. प्रेम की स्थिति और फैसला लेने की क्षमता अच्‍छी नहीं है. सब कुछ मध्‍यम है. भगवान शिव की पूजा करते रहें.

सिंह- बिजनेस में फायदा हो सकता है. पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें. कोर्ट-कचहरी से बचें. स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है. सूर्य देव को जल देते रहें.

कन्‍या- सुधार हो रहा है. स्‍वास्‍थ्‍य और बिजनेस पहले से बेहतर है. फैसले को अभी टालकर रखें. प्रेम की स्थिति मध्‍यम है. शनि देव की आराधना करते रहें.

तुला- स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और बिजनेस तीनों बहुत अच्‍छी स्थिति में नहीं हैं. मन को प्रसन्‍न रखें. स्‍वास्‍थ्‍य को ठीक रखें. आप बहुत होशियार हैं. आगे सब कुछ बहुत अच्‍छा कर ले जाएंगे. शनि देव की आराधना करते रहें.

तुला- स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और बिजनेस तीनों बहुत अच्‍छी स्थिति में नहीं हैं. मन को प्रसन्‍न रखें. स्‍वास्‍थ्‍य को ठीक रखें. आप बहुत होशियार हैं. आगे सब कुछ बहुत अच्‍छा कर ले जाएंगे. शनि देव की पूजा करते रहें. लाल चीज का दान जरूर करें.

वृश्चिक- बिजनेस में लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं. जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें. प्रेम मध्यम से बेहतर की ओर है. मां काली की आराधना करते रहें.

धनु- बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी. थोड़ा डिस्‍टर्ब जरूर रहेंगे लेकिन कोई नुकसान नहीं होगा. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है. प्रेम मध्‍यम है. बिजनेस धीरे-धीरे सही हो जाएगा. पीली चीज पास में रखें.

मकर- स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम है. बिजनेस के दृष्टिकोण से सब ठीक चल रहा है. मां काली की आराधना करें. अभी थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है.

कुंभ- सीने में दर्द हो सकता है. मां की सेहत भी खराब हो सकती है. ब्लड प्रेशर में बढ़ोत्‍तरी होने के संकेत मिल रहे हैं. सावधान रहें. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है. प्रेम ठीक-ठाक है.

मीन- शारीरिक रूप से एहतियात बरतते हुए कुछ योजनाओं को लागू करने की कोशिश करें. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, बिजनेस ठीक और प्रेम की स्थिति भी धीरे-धीरे ठीक होने जा रही है. भगवान विष्‍णु की उपासना करें.

 

Latest News

भारत सरकार के खान मंत्रालय से भारत समर्थित मल्टीबैगर कोयला खनन कंपनी को नया ऑर्डर मिला

कंपनी के शेयरों का पीई 8x, आरओई 53 प्रतिशत और आरओसीई 65 प्रतिशत है। किरण श्रॉफ, नई दिल्ली । कोल...

More Articles Like This