कोरबा | जिले के विभिन्न क्षेत्रों और उप नगरों में तमाम सरकारी निर्देश और प्रबंधन के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सबसे बुरा हाल शहर के मुख्य कोरोना टेस्ट स्थल का है जहां लोगों की बेपरवाह उपस्थिति के कारण सोशल डिस्टेंसिंग लगभग मृतप्राय दिख रही है। यहां स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी साफ तौर पर देखी जा सकती है। इस स्थल पर न तो किसी गार्ड की तैनाती है और न ही यहां कोई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद है जो अस्वस्थ लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाने हेतु आवश्यक समझाइश दे सके। मौजूदा ऐसी स्थिति से संक्रमण बढ़ने का ख़तरा लगातार बना हुआ है।