• सरिया में अजीत जोगी युवा मोर्चा द्वारा आवास हेतु किए जा रहे धरना-प्रदर्शन का समर्थन देने आयेंगे अमित जोगी
लक्की गहलोत | सार्थक दुनिया न्यूज़, रायगढ़
रायगढ़ | जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला अध्यक्ष आशीष उपाध्याय ने आज जारी किए गए अपने बयान में कहा है कि सहारा इंडिया के पीड़ितों के समर्थन में पार्टी ने मुखर आवाज उठाने का बीड़ा उठा लिया है। इस मामले को लेकर पार्टी ने जिला और पुलिस प्रशासन को पूर्व में दिए गए आवेदनों पर आज पर्यंत यथोचित कार्यवाही नहीं किए जाने को लेकर भी पार्टी ने अपनी गहरी नाराजगी जताई है। इसी कड़ी में, जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित अजीत जोगी ने सड़क पर उतर कर प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन करने का मन बना लिया है।
जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले में सहारा इंडिया ने विभिन्न बचत योजनाओं के तहत आम लोगों से तकरीबन 200 करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि को हड़प लिया है। पूरे प्रदेश में यह आंकड़ा तकरीबन करीब 25 हजार करोड़ रूपए का है। इसके बावजूद सहारा इंडिया के विरुद्ध प्रदेश में कहीं भी कोई ठोस कार्यवाही नही की जा रही है।
पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय ने कहा है कि सहारा इंडिया समूह के विरुद्ध प्रदेश अध्यक्ष अमित अजीत जोगी के नेतृत्व में 27 अगस्त को अपराह्न 12 बजे अपराध पंजीबद्ध करने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। आपको बता दें कि जनता कांग्रेस (जे) और अजीत जोगी युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ (जे) के संयुक्त सावधान में सरिया नगर पंचायत क्षेत्र में आवास और मूल अधिकारों को लेकर स्थानीय नागरिकों द्वारा किए जा रहे विशाल धरने को भी अजीत जोगी सरिया जाकर अपना समर्थन देंगे।