अभिव्यक्ति’ महिला जागरूकता कार्यक्रम के तहत थाना बांकीमोंगरा द्वारा ग्राम अरदा में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Must Read

कोरबा (बांकी मोंगरा) | सार्थक दुनिया न्यूज़


अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर के निर्देश पर 8 मार्च से 14 मार्च 2021 तक महिला सुरक्षा पर आधारित ‘अभिव्यक्ति’ जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। 

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री खोमन सिन्हा के मार्गदर्शन में थाना बांकीमोंगरा द्वारा ‘अभिव्यक्ति’ कार्यक्रम का आयोजन ग्राम अरदा में किया गया। गौरतलब हो कि  ग्राम अरदा में मितानिनों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया जिसका समापन 14 मार्च को हुआ।
समापन कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी बांकीमोंगरा रामेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक राजेश चन्द्रवंशी, आरक्षक रोहित राठौर और महिला आरक्षक मीना कैवर्त ने प्रशिक्षण शिविर में पहुंचकर ‘अभिव्यक्ति’ जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण में उपस्थित मितानिनों तथा उनके ट्रेनर को महिला सुरक्षा, महिला संबंधित होने वाले अपराध तथा बचाव के उपाय एवं कानूनी प्रकिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Latest News

रायगढ़: युवा तुर्क नेता यशपाल सिंह सिदार पंचायत चुनाव लड़कर करेंगे राजनीति की शुरुवात 

रायगढ़, (सार्थक दुनिया)। देश की राजनीति के साथ अब छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजनीति में भी युवाओं का झुकाव तेजी...

More Articles Like This