रायगढ़, (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारतीय जनता पार्टी के रायगढ़ जिला अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद अरुण धर दीवान का लाखा पहुंचने पर युवा नेता गोपाल अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। श्री अग्रवाल की अगुवाई में आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं के मध्य अरुण भैया जिंदाबाद, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के जोशिले नारों से पूरा वातावरण गूंजायमान हो उठा।
भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के स्वागत से अभिभूत नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, आप सभी से आज मुझे जो स्नेह और सम्मान मिला है उसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। आप के सकारात्मक सहयोग और आपकी मजबूत कार्यशैली से हमें पार्टी को पूरे जिले में एक नई ऊंचाई पर ले जाना है।
श्री दीवान ने आगे कहा कि हम सभी को मिलकर शासन की योजनाओं को हर नागरिक और जन जन तक पहुंचाना है। इसके अलावा होने वाले आगामी निगम एवं पंचायत चुनावों में सभी सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताकर पूरे जिले को भाजपा के रंग में सराबोर करना है।
आयोजित इस स्वागत समारोह में मुख्य रूप से सुरेश गोयल, गोपाल अग्रवाल, मनीष शर्मा, अशोक अग्रवाल, मनोज पटेल, नेत्रानंद पटेल, बिपिन डनसेना, प्रकाश त्रिपाठी, ललित गुप्ता, राजू गुप्ता, खुशी राम अजय, रोहित उरांव, देव सिंग सिदार, मोहन ठाकुर, फिरतू राम, शंकर लोधा, दशरथ पंडा, उदय चन्द्र साहू, रवि अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अशोक डनसेना, बबलू देलारी, फूलमती धनवार सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
बुलडोजर में चढ़ा कर किया गया स्वागत भाजपा के उत्साहित कार्यकर्ताओं ने अपने नए जिला अध्यक्ष को नारेबाजी के साथ बुलडोजर में चढ़ा कर जोरदार तरीके से स्वागत किया।