अगले दो दशकों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा भारत: आरआईएल चेयरमैन मुकेश अंबानी

Must Read

नई दिल्ली, पीटीआइ। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मंगलवार को कहा कि भारत अगले दो दशकों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में एक होगा और इस दौरान प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक हो जाएगी। अंबानी ने फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग के साथ एक बातचीत Facebook Fuel for India 2020 में कहा कि भारत का मध्यवर्ग, जो देश के कुल परिवारों का करीब 50 फीसद है, प्रति वर्ष तीन से चार फीसद की दर से बढ़ेगा।

अरबपति अंबानी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि अगले दो दशकों में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा।’ उन्होंने कहा कि इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि देश एक प्रमुख डिजिटल समाज बन जाएगा, जिसे युवा चलाएंगे।

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी प्रति व्यक्ति आय 1,800 से 2,000 अमरीकी डालर से बढ़कर 5,000 अमरीकी डालर हो जाएगी।’ अंबानी ने कहा कि फेसबुक और दुनिया की कई दूसरी कंपनियों और उद्यमियों के पास भारत में कारोबार करने और इस आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन का हिस्सा बनने का एक सुनहरा अवसर है।

मुकेश अंबानी ने इस कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कहा कि भारत में कई कंपनियां व संगठन डिजिटल इंक्लूजन (समावेशन) को लेकर त्वरित तरीके से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में भारत के युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत के युवा फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को रोल मॉडल के तौर पर देखते हैं।

इस कार्यक्रम में अपना संबोधन देते हुए अंबानी ने भारत की डिजिटल उपलब्धियों का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया कैंपेन को दिया। इसके अलावा उन्होंने इतिहास में भारत के अब तक के सबसे बड़े एफडीआई के लिए जुकरबर्ग का आभार व्यक्त किया।

Latest News

देश और राज्य के विकास में बालको का महत्वपूर्ण योगदान

Sarthak Duniya News Desk, 17 December 2024, 23.24 PM  बालकोनगर (कोरबा) । भारत सरकार ने 27 नवंबर 1965 को भारत...

More Articles Like This