अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने विवादित सहा. प्राध्यापिका के खिलाफ खोला मोर्चा, पत्रकार के खिलाफ दर्ज फर्जी FIR रद्द कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन
कोरबा। छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के विरुद्ध हो रहे फर्जी एफआईआर के विरोध में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश में समस्त जिलों के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में पत्रकार साथियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जा रहा है। इसी कड़ी में, गत दिनों अ.भा.प.सु.स. के कोरबा जिलाध्यक्ष अरुण सांडे के नेतृत्व में संगठन के पत्रकार साथियों द्वारा कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमला नेहरू महाविद्यालय की सहा. प्राध्यापिका खुशबू राठौर के कई चर्चित मामलों को लेकर पत्रकार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक साहू द्वारा दो वर्ष पूर्व 30 मार्च 2022 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री साय एवं उच्च शिक्षा विभाग से लिखित रूप में शिकायत की गई थी जिस पर आज पर्यंत कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इस मामले को लेकर दीपक साहू की पत्नी द्वारा महिला आयोग से की गई शिकायत पर 26 जुलाई 2024 को जिला पंचायत सभागार में आयोजित सुनवाई के तत्काल बाद जैसे ही श्री साहू अपनी पत्नी के साथ बाहर निकले, सहायक प्राध्यापिका खुशबू राठौर अपने पिता दिलीप साव के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया। तात्कालिक तौर पर इस वारदात की सूचना महिला आयोग को दी गयी। उन्होंने उक्त दोनों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में तत्काल एफआईआर कराने का निर्देश भी दे दिया। प्रकरण दर्ज कराए जाने के बाद कानूनी कार्रवाई से बचने या बचाव के लिए सहायक प्राध्यापिका ने स्वयं भी दीपक साहू और उनकी पत्नी के खिलाफ काउंटर रिपोर्ट दर्ज करा दिया ।
ज्ञातव्य रहे, दीपक साहू ने खुशबू राठौर के पुरुष मित्र सहायक प्राध्यापक अभिषेक तिवारी के खिलाफ दिनांक 7/11/2022 और 11/07/2024 को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने एवं धमकी दिए जाने की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिसिया कार्रवाई आज तक शून्य है।
इधर, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति, कोरबा ने सहायक प्राध्यापिका खुशबू राठौर द्वारा पत्रकार श्री साहू और उनकी पत्नी के विरुद्ध कराए गए काउंटर रिपोर्ट को फर्जी मानते हुए उसे तत्काल रद्द करने और इस कारवाई की सूत्रधार सहायक प्राध्यापिका के मित्र अभिषेक तिवारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने कहा है कि अगर इस मामले में शीघ्र ही यथोचित कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति से जुड़े पत्रकार साथी लामबंद हो कमला नेहरू महाविद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध प्रदेश स्तरीय आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे जिसकी पूरी जवाबदेही शासन-प्रशासन की होगी।
बालकोनगर, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने अपनी स्वास्थ्य परियोजना ‘आरोग्य’ के तहत स्वास्थ्य जांच, पोषण परामर्श...