कोरबा, सार्थक दुनिया। अखिल भारतीय किसान सभा जिला इकाई कोरबा की विस्तारित बैठक ग्राम तुमान में 15 सितंबर को संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कामरेड आनंद सिंह कंवर ने की। इस मौके पर सीपीआई के जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा द्वारा पार्टी की गतिविधियों एवं सरकार द्वारा किसानों- मजदूरों के मामले में अपनाए जा रहे गलत नीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इसके बाद कुछ विषयों को लेकर अध्यक्ष द्वारा चर्चा कराई गई जिस पर जिला परिषद सदस्य कामरेड राम मूर्ति दुबे, कामरेड कमलेश चौहान ने विस्तार से अपनी बात रखी।
तत्पश्चात् सर्वसम्मति से अखिल भारतीय किसान सभा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के लिए निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया। इस हेतु अध्यक्ष आनंद सिंह कंवर, कार्यवाहक अध्यक्ष कामरेड राम मूर्ति दुबे, महासचिव कमलेश चौहान, सहायक महासचिव कामरेड तीजमती को चुना गया। बैठक में ग्रामवासियों की विभिन्न समस्याओं जैसे बरपाली से ग्राम तुमान तक रोड का मुआवजा एवं ग्राम तुमान में रोड-नाली, बिजली की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाये जाने का निर्णय लेते हुए धरना-प्रदर्शन कर जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।
28 सितंबर को आयोजित दो दिवसीय महिला सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए ग्राम तुमान से कामरेड तीजमती का चयन किया गया। बैठक में अखिल भारतीय किसान सभा के संयोजक कामरेड केराराम मन्नेवार, कामरेड संतू दास महंत, रवि पटेल, सोम प्रकाश, भगत राम कंवर, हजारा कंवर, लक्ष्मी राम कंवर, हलधर सिंह, रतन लाल पटेल, लम्बोदर पटेल, कृष्ण कुमार पैकरा, होरी लाल, रिकत राम, रणजीत सिंह, सुधावन, पीला दाउ, जुमलाव, कमला बाई राठौर, रुक्मणी देवी पैकरा, किरण कंवर, तुल बाई पटेल, गौरी शंकर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर
राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में...