कोरबा | जिला पुलिस द्वारा जिले में सक्रिय गांजा तस्करों के विरुद्ध लगातार सघन कार्यवाही की जा रही है। इसमें उसे सफलता भी मिल रही है। इसी तारतम्य में आज कोरबा जिले की पसान थाना पुलिस को अब तक फरार चल रहे अंतरराज्यीय गांजा तस्कर सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।
आपको बता दें कि यह मामला कोरबा जिले के थाना पसान और चौकी जटगा में अलग-अलग प्रकरण में पकड़ी गई 03 क्विंटल 23 किलोग्राम गाँजा का था। इन दोनों प्रकरण में तीन आरोपी मौके पर ही वाहन और गाँजा सहित पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायालयीन आदेश पर जेल भेजे जा चुके हैं जबकि गिरोह का सरगना, जो गांजा परिवहन करने वाली बोलेरो गाड़ी का ड्रायवर भी था, गाड़ी को चालू स्थिति में छोड़कर भागने में सफल रहा था।
फरार चल रहे गांजा तस्कर के विरुद्ध लगातार की जा रही सघन कार्रवाई के तहत आज पसान पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद घेरा बंदी कर उक्त प्रकरण के अहम आरोपी और सरगना को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।