लकी गहलोत | जिला संवाददाता, रायगढ़
सतनामी समाज के युवाओं ने 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के पावन अवसर पर आयोजित होने वाली शोभायात्रा में शहरवासियों को आमंत्रित करने के लिए एक भव्य मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया। रैली का शुभारंभ कांशीराम चौक से हुआ और यह शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए वापस कांशीराम चौक पर जाकर समाप्त हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य न केवल शोभायात्रा में भाग लेने के लिए लोगों को प्रेरित करना था, बल्कि यह समाज की एकता और समरसता को बढ़ावा देने का भी एक अहम प्रयास था।
मोटरसाइकिल रैली में सैकड़ों युवाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। रैली कांशीराम चौक से शुरू होकर संत कबीर चौक, सतनामी रामनवमी भवन, मिट्ठू मुड़ा, गोगा चौक, कया घाट चौक, ब्रिज चौक, सुभाष चौक, स्टेशन चौक, सत्ती गुड़ी चौक, कोतरा रोड, संजय मैदान, रामभांठा, ढिमरापुर चौक, केवड़ा बड़ी चौक, इन्द्रानगर, पूछापारा चौक, चांदमारी चौक, बोईरदादर चौक, चक्रधर नगर चौक, सिग्नल हेमु कालोनी चौक, मिनीमाता चौक और संत कबीर चौक से होते हुए पुनः कांशीराम चौक पर जाकर समाप्त हुआ।
रैली में शामिल होने के लिए सतनामी समाज के युवाओं ने 18 दिसम्बर को गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा में भाग लेने के लिए शहरवासियों को आमंत्रित किया था। इस रैली में भाग लेने वाले युवाओं के जोश और उमंग ने पूरे शहर में एक सकारात्मक माहौल पैदा किया। हर युवा मोटरसाइकिल पर सवार थे, उनके चेहरे पर खुशी और समाज के प्रति समर्पण का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस आयोजन ने शहरवासियों में एकता का संदेश दिया और यह साबित किया कि युवा वर्ग समाज के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
रैली के समापन अवसर पर आयोजन समिति की अध्यक्ष रंजू संजय ने शहरवासियों से अपील की कि वे गुरू घासीदास जयंती के पावन पर्व पर 18 दिसंबर की शोभायात्रा और 19 दिसंबर को होने वाले मंचीय कार्यक्रम में शामिल होकर समाज की एकता को मजबूत करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा, “यह आयोजन सिर्फ एक धार्मिक या सांस्कृतिक परंपरा नहीं, बल्कि समाज की एकता, परस्पर भाईचारे और सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए है। हम सभी को एक साथ मिलकर इस आयोजन को सफल बनाना चाहिए।