सार्थक दुनिया न्यूज़, रायगढ़ | 01 अप्रैल 2022
रायगढ़ | छात्र प्रकाश जायसवाल द्वारा खुदकुशी की घटना पर ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने गहरा दुख जताया है। कुलपति डॉ. आर.डी. पाटीदार ने कहा कि ‘इस घटना से हम सभी स्तब्ध हैं। हमने एक होनहार छात्र को खो दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसमें घटना की वजह साफ होने की उम्मीद है। हम जांच में हर तरह से सहयोग कर रहे हैं। इस कठिन घड़ी में हमारी संवेदना शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। घटना की वजह से हमने संस्थान के वार्षिकोत्सव जुनून के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।’