एनटीपीसी लारा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Must Read

रायगढ़ । एनटीपीसी लारा में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कर्मचारियों ने सुबह-सवेरे सह-परिवार समूह योगाभ्यास कर इसे यादगार बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार ने उपस्थित सभी लोगों से योगाभ्यास करने तथा समाज के हितार्थ दूसरों को भी इस हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई।

इस वर्ष की थीम “स्वयं एवं समाज के लिए योग” विषय पर लोगों को संबोधित करते हुए कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि योग सिर्फ एक व्यायाम नहीं, बल्कि नियमित योगाभ्यास करने से मानसिक शांति एवं एकाग्रता में वृद्धि होती है। यह शारीरिक कला हमारे प्राचीन भारत की धरोहर है जो समग्र रूप से हमारे पूरे ब्रह्मांड के सामाजिक विकास के लिए मार्गदर्शन का कार्य कर रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी को रोजाना योगाभ्यास करने के साथ साथ दूसरों को भी योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि समाज भी इससे लाभान्वित हो सके। इस मौके पर ऑडियो वार्ता के माध्यम से श्री कुमार ने सभी को नियमित रूप से योग करने तथा दूसरों को भी योग करने के लिए प्रेरित करने की अपील की। इस अवसर पर योग गुरु कुमारी भावना साहू एवं उनकी टीम द्वारा विभिन्न प्रकार के योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।

Latest News

रायगढ़: युवा तुर्क नेता यशपाल सिंह सिदार पंचायत चुनाव लड़कर करेंगे राजनीति की शुरुवात 

रायगढ़, (सार्थक दुनिया)। देश की राजनीति के साथ अब छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजनीति में भी युवाओं का झुकाव तेजी...

More Articles Like This