अंबिकापुर-मनेन्द्रगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर होलीक्रास स्कूल के नजदीक शुक्रवार की रात बारातियों से भरी बोलेरो और आक्सीजन सिलिंडर परिवहन में लगी मिनी ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर
अंबिकापुर, (सार्थक दुनिया) | अंबिकापुर-मनेन्द्रगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर होलीक्रास स्कूल के नजदीक शुक्रवार की रात बारातियों से भरी बोलेरो और आक्सीजन सिलिंडर परिवहन में लगी मिनी ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इसके बाद एक पिकअप वाहन भी दुर्घटना कारित वाहनों से टकरा गई। इस हादसे में बोलेरो सवार सात लोगों के अलावा मिनी ट्रक के चालक को भी चोटे आई हैं। घायलों को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जशपुर जिले के विराटपुर से एक बारात सूरजपुर जिले में गई हुई थी। वहां से बोलेरो में सवार होकर बाराती वापस अपने घर लौट रहे थे। रात लगभग दस बजे अंबिकापुर सीमा पर होलीक्रास स्कूल के नजदीक अंबिकापुर से बिश्रामपुर की ओर जा रहे मिनी ट्रक से बोलेरो की आमने- सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
बताया गया है कि बोलेरो के ठीक पीछे एक पिकअप वाहन आ रही थी। उसका चालक भी वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और पिकअप भी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से टकरा गई। हादसे में बोलेरो में सवार विराटपुर निवासी सुभाष कुजुर, अमीर किंडो, कुमारी बाई, सुबोध खलखो के अलावा दुलदुला निवासी ओमकार साय, सुभाष कुजुर तथा ट्रक चालक रामकृपाल को भी चोटें आई है।
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के तत्काल बाद डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो से बाहर निकालकर मेडिकल कालेज अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया। इस हादसे के बाद कुछ देर के लिए अंबिकापुर- मनेंद्रगढ़ मार्ग पर आवागमन भी प्रभावित हुआ। पीछे से दूल्हे की गाड़ी भी आ रही थी। रात को ही दूल्हा भी दूसरे बारातियों के साथ घायलों को देखने अस्पताल पहुंच गया।
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए कहीं भी कोई अवरोधक नहीं बनाया गया है। इस मार्ग पर वाहनों की तेज रफ्तार के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं।